बराकघाटी साहू समाज की बैठक हैलाकांदी जिला के कोइया चाय बगान में प्रह्लाद साहू के घर पर आयोजित किया गया । इस बैठक में शिलचर से मनोज कुमार साह, संजय प्रसाद साहू, नुतुंरामनगर से परीक्षित साहू, मोतीनगर से मदन प्रसाद साहू, आलियनपुर से छोटेलाल साहू, लालामुख से बिरलाल साहू, जगदीश साहू सब लोग पहुचे थे। सभा मे हैलाकांदी जिले के सभी गांव से लोग पहुंचे। प्रह्लाद साहू के अध्यक्षता में सभा हुई। जिसका संचालन सुबोध साहू ने किए। सभा में सभी वक्ताओं ने अपना अपना सुझाव विचार रखे ।
बहुत वक्ताओं ने अपने विचार में कहे कि साहू समाज एक ऐसा समाज है जो अपने आप में सम्पन्न समाज है। आज जो पहल को लेकर मनोज जी चले है कि हमारा साहू समाज का विकाश हो शिक्षा के क्षेत्र में खेलकूद के क्षेत्र में राजनीति के क्षेत्र में तो हम सब को पहले एक होना पड़ेगा तभी हमारा समाज का विकाश सम्भव होगा। वक्ताओं में किरण कुमार तेली, मनोज कुमार साह, बिरलाल साहू, परीक्षित साहू, मदन साहू, जगदीश साहू, घमोन साहू, शिवशंकर साहू, सूरज कुमार साहू सभी अपने अपने विचार रखे। सभा में लालामुख, गागळाचेरा, सिंगला, लखीनगर, दुलभछोरा, ,अयनाखाल,सरसपुर,लाला बाजार , आदि जगहों से लोग काफी संख्या में पहुचे थे।