फॉलो करें

भूटान ने छोड़ा पानी चिराग मे बाढ़,एसडीआरएफ दल बचाव मे लगा सैकड़ो लोगो को रेस्क्यू कर रिलीफ कैंप मे पहुंचाया।

160 Views
कोकराझार, 13 जुलाई। भूटान ने छोड़ा पानी असम के चिरांग जलमग्न 22 से 28 गांव बाढ़ मे डूबा, चार वहाँ नदी मे समाया एसडीआरएफ दल बचाव मे लगा सैकड़ो लोगो को रेस्क्यू कर रिलीफ कैंप मे पहुचाये, काट का पुल टुटा जान जोखिम मे लेकर टूटे ब्रिज से पार हो रहे है गांव वाले।
भूटान से पानी छोड़ने के बाद आज चिरांग जिले के लगभग 22 से 28 गांव बाढ़ के चपेट मे आ गया है। चिरांग जिले के भारत – भूटान सीमावर्ती खुकराझोरा गांव मे भयंकर बाढ़ से गांव जालमग्न हो गया है यहां  एसडीआरएफ सैकड़ो लोगो को नाव के मदद से रिलीफ कैंप मे पंहुचा रहे है। वही दूसरी और चिरांग जिले के नांगलभागा नदी के चपेट मे आने से चार वाहन डूब गए गांव वालों ले एक वाहन निकाला लेकिनअन्य वाहन डूब गया। चिरांग जिले के भारत भूटान सीमावर्ती रूनीखाता फारेस्ट रेंज के अन्तर्गत लौखिगुरी गांव का काट का ब्रिज़ टूट गया है और इस टूटे हुवे काट के ब्रिज़ से गांव वाले जान हथेली मे लेकर टूटे ब्रिज़ से पार हो रहे है। यह ब्रिज़ गांव वालों का एक मात्र सहारा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल