प्रे.स. दुर्लभछोड़ा : दुर्लभ छोड़ा निवासी 78 वर्षीय ललित सिन्हा का 8 फरवरी को देहांत हो गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राम कृष्णा नगर जिले के संघचालक ललित सिन्हा जी कुछ दिन पहले ही कैंसर से पीड़ित पाए गए। उनका इलाज प्रारंभ हुआ था कि अचानक ही चल बसे। आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार मेजर ललित जी दुर्लभछोड़ा एरिया के संघ परिवार के एक स्तंभ थे। बाल्यकाल से ही स्वयंसेवक ललित जी संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष प्रशिक्षित थे। रिटायर होने के बाद उन्होंने शुद्ध के विविध दायित्वों का पालन किया।
दुर्लभछोड़ा एरिया में उनके बिना संघ परिवार के किसी गतिविधि की कल्पना भी नहीं होती थी। विष्णुप्रिया मणिपुरी समाज उन्हें अपना अभिभावक मानता था और समाज के प्रत्येक गतिविधि में अग्रिम पंक्ति में रहकर नेतृत्व देते थे। उनके ज्येष्ठ भ्राता मणि भूषण सिन्हा बराक घाटी के संघ के संस्थापक स्वयंसेवकों में एक है। ललित जी का पूरा परिवार संघमय है और वे निर्विवाद व्यक्ति थे। सदैव सक्रिय, अनुशासित और कर्मठ व्यक्ति थे। वे अपने पीछे धर्मपत्नी 2 पुत्र दो बेटियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। संघ परिवार के कार्यकर्ताओं ने दुर्लभछोड़ा विश्व हिंदू परिषद परिसर में अपने प्रिय संघ चालक को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनके सहयोगी संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता चतुर्भुज शाह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे दुर्लभछोड़ा एरिया की अपूरणीय क्षति बताया।