फॉलो करें

*विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा शंकरदेव शिशु निकेतन सभागार में तीन दिवसीय जिला युवा संस्कार वर्ग संपन्न*

140 Views
*हम सभी मिलकर विश्वनाथ जिला को रक्षा करना चाहिए: व्रजज्योति शर्मा*
 बिश्वनाथ 15 जुलाई: बिश्वनाथ जिला विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने गुरुवार को शंकरदेव शिशु निकेतन, मधुपुर, बिश्वनाथ चारिआली के सभागार में तीन दिवसीय जिला युवा संस्कार वर्ग  का समापन सत्र आयोजित किया।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ  कक्षा का उद्घाटन सत्र 11 जुलाई को आयोजित किया गया था जिसमें अपना बौधिक (भाषण) उत्तर पूर्व प्रांत के मातृ शक्ति संयोजिक वकूल रय ने प्रदान की।उन्होंने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की नैतिकता, हिंदू समुदाय के प्रति जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का संक्षिप्त विवरण दिया।  कक्षा में बिश्वनाथ जिले के विभिन्न हिस्सों से आधा सैकड़ा से अधिक युवाओं ने भाग लिया।  इस कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक के रूप में गुवाहाटी महानगर शाखा बजरंग दल के संयोजक श्रीयांकु गोगोई और शोणितपुर जिला बजरंग दल छात्र संपर्क प्रमुख अभिषेक ठाकुर उपस्थित थे।  दूसरे दिन के प्रथम सत्र का बौधिक (भाषण  )असीम शैकिया ने प्रदान की। इस सत्र में तेजपुर विभाग के विभाग संगठन मंत्री शशीकांत पाण्डेय ने क्रमशः कृति सत्र, जानकारी सत्र और चर्चा सत्र नामक तीन सत्र के ऊपर अपना बौधिक (भाषण) प्रदान के साथ वर्ग की संचालन की।  समापन सत्र  की अध्यक्षता विश्वनाथ जिला अध्यक्ष सपोन राजखोवा ने की और संचालन बिश्वनाथ जिला विहिप सचिव इंद्रजीत गुप्ता ने किया।समापन सत्र के  मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता विहिप उत्तर पूर्व प्रांत के  सचिव ब्रजज्योति शर्मा थे। उन्होंने वर्तमान हिंदू समाज के प्रति बजरंग दल का कर्तव्य और  कार्य के संपर्क में व्याख्यान दिए। इसके  साथ  विश्वनाथ जिला में हिंदुओं की स्थिति संपर्क में भाषण प्रदान की।इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक किशोर कुमार डेका, बीएचपी बिश्वनाथ जिला मठ-मंदिर प्रमुख शिबू चंद्र दे, सेवा प्रमुख छेदी पटेल, अर्चक पुरोहित प्रमुख शांति भूषण दुबे, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख डॉ. सपोनटी बरठाकुर और मातृ शक्ति संजोजिका सप्ना शइकीया, गौ रक्षा प्रमुख प्रद्युम्न कुंडू, विश्वनाथ नगर प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, सचिव सुशील रौनियार,गहपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के साथ जिला के कार्यकर्ता मौजूद थे। अंततः पूर्णता मंत्र एवं जय घोष के साथ सभा संपन्न की गयी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल