फॉलो करें

कभी बांटे मुर्गे और शराब की बोतलें, अब टमाटर बांटकर सुर्खियों में आए BRS नेता

192 Views

नई दिल्ली. तेलंगाना के वारंगल के बीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि इस समय सुर्खियों में हैं. श्रीहरि पिछले साल मुख्यमंत्री केसीआर को खुश करने के लिए लोगों को मुर्गे और शराब की बोतलें बांट कर देश भर में चर्चा का कारण बने थे और अब एक बार फिर से वो सुर्खियों में हैं. बीआरएस के वर्किंग प्रेसिडेंट और आईटी मंत्री केटीआर के जन्मदिन पर उन्होंने लोगों को महंगी टमाटर बांट कर इस समय चर्चा में है.

पिछले साल जब टीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री केसीआर ने अपने पार्टी का नाम बदल कर बीआरएस रखकर नेशनल पॉलिटिक्स में प्रवेश किया था तो मुख्यमंत्री केसीआर के फैन वारंगल के बीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि ने लोगों को मुफ्त में 200 मुर्गियां और 200 शराब की बोतल बांटे थे और देश भर में चर्चा का कारण बने थे.

बता दें कि केटीआर का जन्मदिन भी है. उनको खुश करने के लिए राजनाला श्रीहरि ने लोगों को मुफ्त में टमाटर बांटे, जो अभी सबसे महंगी सब्जी में गिना जाता है. हाल के दिनों में मार्केट में टमाटर की कीमत 150-200 के बीच है. लोग मुफ्त में टमाटर पाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हो गए हैं. श्रीहरि ने केटीआर के 47वें जन्मदिन पर लोगों को दो-दो किलोग्राम टमाटर बांटे.

पिछले साल राजनाला श्रीहरि ने 200 गरीब मजदूरों को दो-दो किलोग्राम चिकन एवं शराब की एक-एक बोतल दी थी. श्रीहरि ने उस समय कहा था कि वो कामना करते हैं कि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव एक दिन देश के प्रधानंमत्री बनें.

Source : palpalindia <font=”>ये भी पढ़ें :-</font=”>

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल