फॉलो करें

काशीपुर में सीआरपीएफ का ८५वां स्थापना दिवस मनाया गया

222 Views

चंद्र शेखर ग्वाला काशीपुर, २७ जुलाई: काछाड़ जिले के काशीपुर स्थित १४७वें सीआरपीएफ कैंप में गुरुवार सुबह नौ बजे से विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए सीआरपीएफ का ८५वां प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया। इस दिन परेड के माध्यम से सलामी दी गई। बाद में सीआरपीएफ सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। आज दिन भर उक्त कैम्प परिसर में बिभिन्न, जागरूकता मुलक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। १४७ सीआरपीएफ कमांडर ब्रूनो ने मीडिया को बताया कि रिजर्व पुलिस बल का गठन २७ जुलाई १९३९ को हुआ था, बाद में २८दिसंबर १९४८ को इसका नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर दिया गया। सीआरपीएफ के जवान भारत के सभी हिस्सों में देश और उसके लोगों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। आज के दिन देश के लिए शहीद हुए हर जवान सहित उनके परिवारों के प्रति संवेदना। उस दिन डिप्टी कमांडर राकेश कुमार शर्मा, रवीन्द्र जे, पिनाक चक्रवर्ती और अन्य शामिल थे। इस अवसर पर, उपस्थित सभी द्वारा कई स्थानों पर पेड़ भी लगाया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल