109 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती, 28 जुलाई: तिनसुकिया जिला प्रशासन ने तिनसुकिया जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आज जिला उपायुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में देशभक्त तरूण राम फुकन की पुण्य तिथि के अवसर पर “देशभक्ति दिवस” मनाया।
इस कार्यक्रम की शुभारंभ तिनसुकीया जिला विकास आयुक्त, सुशांत कुमार दत्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।देशभक्त तरुण राम फुकन के प्रति छवि पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित उपस्थित सभी लोगों ने किया। अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय पाठक, अतिरिक्त आयुक्त पंकज नागबंशी, अतिरिक्त आयुक्त सोनतृष्णा घरफलिया, अतिरिक्त आयुक्त लीना कुमारी पावे, तिनसुकिया सदर महुकमा अधिकारी नुजहत नसरीन जिला चुनाव आयुक्त कंकंन ज्योति सैकिया सहायक आयुक्त दीपावली कुर्मी सहित वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन कर्मचारी मौजूद रहे।




















