फॉलो करें

मणिपुर में लापता पत्रकारों सहित करीब 27 लोग

306 Views

इंफाल, 28 जुलाई (हि.स.)। सांप्रदायिक संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में दो पत्रकारों, दो नाबालिगों और महिलाओं समेत कम से कम 27 गैर आदिवासी लोग लापता हो गए हैं। पिछले ढाई महीने की झड़पों में स्थानीय मीडिया के दो पत्रकार भी लापता हैं।
इनमें अटम समरेंद्र सिंह (47) और युमखैबम किरणकुमार सिंह (48) शामिल हैं। इन 27 लोगों में से कुछ मई से, कुछ जून और जुलाई से लापता हैं। इनमें इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, तेंगनोपाल, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, थौबल और काकसिंग जिलों के निवासी हैं।
विभिन्न पुलिस थानों में लोगों के लापता होने संबंधी इत्तला दिये गए हैं। लापता होने वालों की उम्र 17 साल से 47 साल के बीच बताई जा रही है। मणिपुर में तीन मई से अभूतपूर्व हिंसक झड़पें, हमले हुए और घरों, वाहनों तथा सरकारी एवं निजी संपत्ति यों में आग लगाने का सिलसिला जारी है।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग के विरोध में प्रदर्शन (एटीएसयूएम) के कारण भीषण सांप्रदायिक झड़पें शुरू हुई थी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल