फॉलो करें

मायुमं शिलचर समृद्धि शाखा ने शिलचर में कपड़े का बैग वितरित किया

222 Views

मायुमं शिलचर समृद्धि शाखा ने आज शिलचर के तीन प्रमुख जगह नाजीरपट्टी, जानीगंज और सदरघाट में कॉटन बैग्स का वितरण किया। इस प्रोजेक्ट के जरिए कचरे का प्रबंधन की तरफ एक कदम बढ़ाया है। शाखा के सदस्यों ने तीन अलग-अलग जगह में जाकर बखूबी बैग्स वितरित किया। पर्यावरण की तरफ सजगता ही पर्यावरण को दूषित हीन रखने का मार्ग है। अध्यक्षा अंजनी सरावगी और कार्यक्रम संयोजक श्रीमती ममता बजाज के नेतृत्व में यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।समृद्धि शाखा एक अगस्त से शिलचर की लङकियों एवं महिलाओं को स्कुटी सीखाने की एक अनोखी शुरुआत कर रही है, जिससे समाज की बहू बेटियां निर्भय होकर स्कुटी चलाना सीख सकती है। अध्यक्ष अंजनी सरावगी, सचिव कविता पटवा तथा संयोजक मोनिका राठी ने सभी संगठनों से सहयोग का निवेदन किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल