243 Views
आज सुबह 10.30 बजे से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पशुपतिनाथ नगर, बशिष्ठ, गुवाहाटी मे स्थित पशुपतिनाथ मन्दिर में अखंड राम चरित मानस पाठ एवं पूजा की शुरुआत की गई। सहस्रों भक्तों ने पूजा में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शाम होते होते गुवाहाटी के विभिन्न स्थानों से भक्तों का समागम हुवा। सभी भक्तों ने जय श्री राम के जय जयकार के साथ सांध्य दीपक जलाकर एक धार्मिक माहौल से जग उज्जवल किया। यह कार्यक्रम कल दोपहर तक निरन्तर चलता रहेगा। आप सभी भी कल इस पवित्र कार्यक्रम में सहभागी बने। भक्तों की अपार सहयोग से मंदिर समिति के सभी सदस्यों काफी उत्साहित होने की जानकारी मंदिर समिति से प्राप्त हुई हैं।




















