166 Views
कोकराझार, 29 जुलाई। कोकराझार जिले के फकीराग्राम शहर के राभापारा गांव मे आज गांव वालों ने बॉस का पुल बनाकर राभापारा के गांवबुड़ा से फीता काट कर उद्घाटन करवाया।
राभापारा गांव मे उत्तर राभापारा को जोड़ने वाला काट का पुल था जो की चार साल पहले बाढ़ मे दह गया। गांव वालों ने स्थानीय बिधायक और बिटिसी के एमसीएलए के पास गए लेकिन कोई लाफ नहीं हुवा अंत मे गांव वालों ने गांव से चंदा उठाकर आज बॉस का पुल बनाया और गांव के गांवबुड़ा पुणो सरकार से उद्घाटन कराया। यहां राभापारा चार नंबर वार्ड के वार्ड कमीशन संजय ब्रम्हो और गांव के स्थानीय लोग उपस्थित थे।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार




















