फॉलो करें

बराक घाटी भाग सिलचर अंचल के लुबुरबंद विद्यालय गांव में सिलचर चैप्टर की महिला समिति द्वारा विद्यालय कार्यक्रम

152 Views

२६ जुलाई जुलाई २०२३ सिलचर महिला समिति की 7 सदस्य और दो गेस्ट विद्यालय गए | विद्यालय में कुल 25 विद्यार्थी थे | वहां पहुंचकर सभी बच्चों से ड्राइंग कंपटीशन करवाया और पहला दूसरा तीसरा पुरस्कार दिया | सभी बच्चों को ड्राइंग कॉपी पेंसिल रबड़ और कलर बॉक्स दिए जिससे बच्चे बहुत प्रसन्न हुए | हमारी समिति की एक सदस्य ने बच्चों को अपने जन्मदिन के उपलक्ष में कपड़े गिफ्ट किए | ग्राम अध्यक्ष, सचिव और बच्चों के साथ मिलकर सभी सदस्यों ने भोजन किया और बच्चों से विदा लिया | इस तरह यह कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हुआ |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल