फॉलो करें

होजाई जिले में कुशवाहा संघ का छात्र स्वागत समारोह आयोजित

118 Views
शिक्षा का मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व होता है – हरिशंकर सिंह
खेरनी, ३० जुलाई  संवादाता संतोष यादव : होजाई जिले के भीमर आली गांव में अखिल असम कोईरी (कुशुवाहा) संघ का एक स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। उक्त समारोह में राज्य के माध्यामिक, उच्च माध्यामिक शिक्षा, एंव स्नातक शिक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का प्रोत्साहन समारोह का अखिल असम कोईरी (कुशुवाहा) संघ पश्चिम कार्बी आंगलांग और होजाई जिला समिति ने संयुक्त रूप से आयोजन किया। आज सुबह ९ बजे संघ का झंडा फहराया अखिल असम कोईरी (कुशुवाहा) संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह व मुन्ना कुमार सिंह ने आज का कार्यक्रम का आरंभ किया।  ९:३०बजे संघ के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षरोपण किया गया। ९:४५ बजे मुख्य अतिथि हरिशंकर सिंह (सी.ए.गुवाहाटी ) ने दीपप्रज्वलन किया। १० बजे एक सभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा का संचालन  अखिल असम कोईरी (कुशुवाहा) संघ के बकलिया शाखा कमिटि के सलाहकार गणेश भगत ने किया। सभा का उद्देश्य व्याख्या और आमंत्रित अतिथियों का परिचय राजकुमार सिंह ने कराया। आज के समारोह में
विशिष्ट अतिथि के रूप में होजाई के डॉक्टर नंदलाल भगत, नगाँव के प्रवक्ता उदयभान भगत, गुवाहाटी के पंजाब नेशनल बैंक के आरएम अनिल भगत, तिनसुकिया के वकील सत्यप्रकाश कोईरी, तेज़पुर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता जितेंद्र सिंह, अखिल असम भोजपुरी परिषद के सलाहकार नंदलाल कोईरी, शिलचर के समाजसेवी राजाराम कोईरी, करीमगंज के शिक्षक राधेश्या कोईरी,  शिवसागर पंजाब नेशनल बैंक के चीफ बैंक मैनेजर दीपक कुमार, नगाँव आनंद राम बरुवा जूनियर कॉलेज के प्रवक्ता गुंजा कुमारी भगत, होजाई के डॉक्टर प्रतिमा कुमारी के साथ होजाई, लंका, काकी, कार्बी आंगलांग, पश्चिम कार्बी आंगलांग, शिलचर, तिनसुकिया, करीमगंज आदि शामिल थे।
११ बजे एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में छठ पर्व कि गीत, नृत्य के साथ भोजपुरी सम्प्रदाय का कुछ पुराणिक लोकगीत गाते हुए नजर आए। १ बजे आमंत्रित अतिथियों द्वारा भाषण प्रदान किया गया। भाषण में मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए उत्साहित और मनोबल को बढ़ावा दिया गया। उधर दिन के १२ बजे माध्यामिक, उच्च माध्यामिक शिक्षा, एंव स्नातक शिक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को एक एक असमिया फुलाम गमछा, मान पत्र और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। स्थनीय शिक्षक गजेंद्र सिंह ने सभा के दौरान जाति प्रमाण पत्र सरकार द्वारा नहीं प्रदान को बड़ी ही जोड़ तोड़ से सभा प्रांगण में सवाल को उठाया। साथ ही इसका सही समाधान हेतु उचित कदम उठाने पर चर्चा किया। गौरतलब है इस दौरान खेरनी अंचल के छात्रों को भी भाव पूर्ण स्वागत किया गया । कार्यक्रम उस वक्त  रौनक और बढ़ गया, कुशवाहा संघ के मुन्ना कुमार सिंह को अखिल असम कोईरी (कुशुवाहा) संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने मुन्ना कुमार सिंह को एवं अपने पुत्र अंकित कुमार सिंह को प्रोत्साहन पत्र और असमीया फूलाम गमछा देकर सम्मानित किया।।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल