116 Views
दुमदुमा 30 प्रेरणा भारती जुलाई :–तिनसुकिया जिला के दुमदुमा के दियामुली चाय बागान की एक चाय कल-कारखाना में एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया । मिली जानकारी के अनुसार दियामुली चाय फैक्ट्री में अजय राजपूत नामक 22 वर्षीय एक श्रमिक काम करने के दौरान उसका पैर मशीन में घुसने से घायल हो गया। घायल श्रमिक को तत्काल इलाज के लिए डिब्रुगढ़ मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया और बेहतर इलाज के लिए आदित्य अस्पताल में भर्ती कराया गया । इसका ने आरोप लगाया है कि आज दिन कल-कारखानों में घटनाएं होती रहती है और श्रमिक घायल होते रहते हैं ।आटसा ने उक्त श्रमिक के बेहतर इलाज और छतिपूर्ति हर्जाना देने की मांग की है ।





















