156 Views
आज दिनांक 30/7/23 को सिलचर जैन भवन में सिलचर गोशाला के ट्रस्टियों की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। महावीर प्रसाद जैन की अध्यक्ष्यता में आयोजित सभा में धनराज सुराना ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्य की विशेष जानकारी प्रदान की। सभा में ट्रस्टियों ने गोशाला को सुचारू रूप से चलने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किया। उसके बाद पुरानी कमिटी को डिज़ॉल्व करके नई कमिटी गठन करने हेतु बुधमल बेद को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया । सर्व सहमति से नव की कगठित कमिटी में ईश्वर भाई उभा ड़िया को अध्यक्ष,राजेश गुलगुलिया को सचिव एवम प्रकाश सुराना को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनित किया गया। इसके अलावा प्रकाश दफ्तरी व अश्विन अग्रवाल को उपाध्याक्ष एवम पवन राठी को सह सचिव मनोनित किया गया।
नव गठित कमिटी ने गोशाला को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी ट्रास्टियो के सहयोग की कामना की।
सभा में गिरिजा शंकर अग्रवाल ने गोशाला में ११ गाय/बछड़ा दान करने का आश्वासन दिया एवम ललित
बोथरा ने भी अर्थ सहयोग का आश्वासन दिया।





















