76 Views
डिब्रूगढ़-सिलापथार मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए स्थानीय ” आर सी आर ए एस कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर ” में समाज बंधुओं व बच्चों को कंप्यूटर सिखाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन गत 31 जुलाई को किया।इसमें एक न्यूनतम राशि विद्यार्थियों से ली जाएगी और शेष राशि मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक हेमानी, सचिव मनीष चांडक, अनिल तातेड़ ,पीयूष सैनी, दिनेश जैन के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कंप्यूटर प्रशिक्षक मनोज मुल्लाह का फूलाम गमछा से स्वागत किया गया। पहले दिन कुल 50 विद्यार्थियों का एडमिशन व रजिस्ट्रेशन हुआ और अभी 50 विद्यार्थियों की सीटें खाली है। अध्यक्ष अशोक हेमानी एवं महिला सम्मेलन की अध्यक्षा प्रिया चांडक ने कंप्यूटर प्रशिक्षकों ,मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा के सभी सदस्यों तथा सभी कंप्यूटर सीखने वाले विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।उपाध्यक्षा रतना तोषनीवाल एवं पूनम सिंघानिया , कोषाध्यक्ष मधु तातेड़ ,संगठन मंत्री सुचित्रा जैन, सह सचिव, टीना सैनी, सांस्कृतिक संयोजिका ज्योति शर्मा, खेल संयोजिका कंचन चांडक की उपस्थिति रही।मंच का संचालन महिला शाखा की सचिव रीतु डागा ने किया।इस आशय की जानकारी सचिव मनीष चांडक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है।