फॉलो करें

होजाई में भीषण गर्मी में भी युवतियां ले रही है अंगकिया भाउना केलिगोपाल का प्रशिक्षण

56 Views

संतोष यादव खेरनी, ०२ अगस्त: भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के सहयोग से होजाई जिले के सांस्कृतिक अनुष्ठान श्रीमंत शंकरदेव कृष्टि विकास केंद्र के नेतृत्व में गत १५ जुलाई से अंगकिया नाटक के आधार पर जिले के काकी के मुदयिनी गांव में स्थित नामघर में एक कर्मशाला आरंभ किया गया। उक्त कर्मशाला आगामी ४ अगस्त तक चलेगा। इस कर्मशाला के आधार पर महापुरूष  श्री श्री शंकरदेव द्वारा रचित अंगकिया नाटक (केलिगोपाल) नाटक ५ अगस्त को मंचस्थ होगी।   कर्मशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों की ५० से अधिक युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। सत्रीय शिल्पी बकुल बोरा ने परिचलना के रूप में युवतियों को औपचारिक रूप से प्रशिक्षण प्रदान करते आ रहे हैं। सत्रीय शिल्पी बिनोद भूइया संगीत दे रहे हैं। केलिगोपाल नाटक को मंचायन के लिए दीपक बोरा डिजाइन प्रस्तुत कर रहे हैं। आगामी ५अगस्त को होजाई जिले के २ नम्बर काकी में मंचस्थ होनेवाले उक्त नाटक को उपभोग करने के लिए श्रीमंत शंकरदेव कृष्टि विकास केंद्र के महासचिव गजेंन हज़ारिका ने सभी दर्शकों को अनुष्ठानिक रूप से आमंत्रित किया है। उधर श्रीमंत शंकरदेव कृष्टि विकास केंद्र के महासचिव गजेंन हज़ारिका ने हमारे संवाददाता से कहा कि  “भीषण गर्मी में भी युवतियां प्रशिक्षण में भाग ले रही है। विशेष रूप से युवतियां मोबाइल में व्यस्त न रह कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं, इसके लिए सभी युवतियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल