दुमदुमा प्रेरणा भारती 2अगस्त :पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर चाय नगरी दुमदुमा में आगामी पांच अगस्त से नानी बाई को मायरो का आयोजन किया जाएगा । दुमदुमा की श्री परशुराम रेणुका मातृ समिति के तत्वावधान में सावन महीने के पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर में आगामी 5 अगस्त से 11 अगस्त तक सात दिवसीय ” नानी बाई को मायरो ” कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मारवाड़ी पंचायती भवन में किया जाएगा । राजस्थान शेखावाटी के प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी रामस्वरूप जी महाराज और बाल व्यास कुमारी श्वेता अपने मुखारबिंद से नानी बाई को मायरो सुनायेंगे । कथावाचक स्वामी रामस्वरूप जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जाएगा वहीं कोकिला कंठी कुमारी श्वेता द्वारा भजनों का प्रस्तुति राजस्थानी भाषा में बहुत ही सुंदर ढंग से किया जाएगा । श्री परशुराम रेणुका मातृ समिति की सभी सदस्याएं जोर शोर से इस कार्यक्रम की तैयारी में लगी हुई है । सभी समाज बंधुओं एवं धर्म परायण लोगों से समिति ने आह्वान किया है कि मारवाड़ी पंचायती भवन के प्रथम तल्ले में दोपहर दो बजे से संध्या छः बजे तक चलने वाले इस कथा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर पधारे और श्रावण मास के पवित्र महीने में भगवत नाम से अपना जीवन सफल बनाएं ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 3, 2023
- 8:32 am
- No Comments
दुमदुमा में सात दिवसीय ” नानी बाई को मायरो” 5 अगस्त से ।
Share this post: