फॉलो करें

दुमदुमा में स्वतंत्रता दिवस पालन हेतु सभा आयोजन ।

56 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 3 अगस्त  : दुमदुमा में 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने हेतु व्यापक तैयारी आरंभ कर दी है। इस कड़ी में दुमदुमा नगरपालिका के कार्यालय  के सभागृह में दुमदुमा राजस्व चक्र  अधिकारी तथा दुमदुमा  नगरपालिका के कार्यवाही अधिकारी रणन्मय भारद्वाज की अध्यक्षता में स्वाधीनता दिवस आयोजन को लेकर नगरपालिका के सभानेत्री कांता भट्टाचार्य की उपस्थिति में शहर के कई लोगों की मौजूदगी में  एक सभा का आयोजन किया गया तथा विभिन्न कार्य सूची के साथ स्वाधीनता दिवस आयोजन करने का निर्णय लिया गया । दुमदुमा  राजस्व चक्र कार्यालय के  प्रधान सहायक  जुनामणि कलिता उद्घोष के रूप में मौजूद रही। दुमदुमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष मणि दत्त, परिषद, कर्मचारी, दुमदुमा थाना प्रभारी ज्योतिष गयारी, दुमदुमा कॉलेज के उप-प्राचार्य  डॉ चंपा राव मोहन, दुमदुमा वरिष्ठ नागरिक संस्था  के अध्यक्ष गोविंद फुकन और दुमदुमा  प्रेस क्लब,  रोटरी क्लब और लायंस क्लब के प्रतिनिधि, सरकारी विभागों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख, व्यापारिक संघ, मारवाड़ी महिला  सम्मेलन और मारवाड़ी  युवा मंच और मंच की प्रगति (महिला) शाखा के प्रतिनिधि समेत विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त के भोर में  प्रभात फेरी,  घर घर, सरकारी बेसरकारी अनुष्ठान प्रतिष्ठान  तथा अंत में सुबह 9:00 बजे दुमदुमा  शहर के खेल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके बीच सुबह 8:15 नगर पालिका द्वारा  नगर गांधी प्रतिमा के पास एक स्थायी एलईडी चिन्ह का दुमदुमा के विधायक रूपेशजी ग्वाला द्वारा  अनावरण किया जायेगा । जिसके बाद विशिष्ट  व्यक्ति व पत्रकार गोलोक डेका शहर के बीचोबीच स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे ।  इससे पूर्व स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में दुमदुमा लायंस क्लब 13 अगस्त की सुबह दुमदुमा से रुपाई तक मैराथन का आयोजन करेगा।  इच्छुक प्रतियोगी क्लब के सदस्य दिनेश गोयल एवं दीपक चौधरी से संपर्क कर सकते हैं।
दुमदुमा शहर के  खेल मैदान में  प्रथम  कार्यक्रम के  अन्तर्गत  नगरपालिका के सभानेत्री  कांता भट्टाचार्य द्वारा शहीद वेदी पर स्मृति तर्पण किया जायेगा । सार्वजनिक रूप से खेल मैदान में तिरंगा झंडा फहराये जाने के बाद दुमदुमा  राजस्व चक्र  अधिकारी रणन्मय भारद्वाज अपना वक्तव्य देंगे।  इसके बाद रोटरी क्लब द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम , कलाकार नयन डेका द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य का आयोजन, मारवाड़ी युवा मंच की प्रगति (महिला) शाखा और मारवाड़ी महिला सम्मिलन सरकारी अस्पताल में मरीजों के बीच फलों का वितरण, विद्युत एकादश और दुमदुमा एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच आयोजित किया जायेगा ।दुमदुमा  राजस्व  अधिकारी ने सभी वर्ग के लोगों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने और इसे सफल बनाने का अनुरोध किया है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल