174 Views
असम गुवाहाटी 4 अगस्त को भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद पूर्वोत्तर ट्रस्ट नई समिति के सह कोषाध्यक्ष बने रोहित देवड़ा जी ने छेत्री में अपनी जमीन में से साढ़े छः बीघा जमीन गो विज्ञान अनुसंधान केन्द्र गौशाला के लिए दान की। नई समिति के पदाधिकारियों ने छेत्री में जाकर जमीन देखीं व बारिश के बाद अक्टूबर माह से निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का संकल्प लिया तब तक सभी कागजी कार्य नक्शा आदि का पूरा हो जायेगा। इस पवित्र और ईश्वरीय कार्य के लिए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रीतेश बावरी जी ने पांच लाख रुपया की राशि ट्रस्ट को समर्पित की।
नई समिति के सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया समाज के प्रमुख बन्धुओं को परम गो हित चिन्तक बनाकर देशी गोवंश जो भारतीय जन जीवन के आरोग्य, सुख, शान्ति समृद्धि एवं उन्नति का श्रोत है जो कृषि एवं पर्यावरण का आधार है कि संरक्षण और संवर्धन करेंगे। गाय के दूध, दही, घी, मक्खन, छाछ, मूत्र व गोबर की मानव जीवन में उपादेयता पर वैज्ञानिक अनुसंधान करना आदि कार्य किया जाएगा।
जिसमें रोहित देवड़ा जी का संकल्प है, आधा बीघा जमीन पर राधा- कृष्ण जी का मंदिर गोलोक संस्था द्वारा बनायेंगे।
छेत्री में जमीन देखने पहुंचे भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद केन्द्रीय मंत्री एवं पालक उमेश चन्द्र पोरवाल, विश्व हिन्दू परिषद क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तिवारी जी, भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद पूर्वोत्तर ट्रस्टी अध्यक्ष संतलाल मित्तल जी, उपाध्यक्ष अजीत जाना जी, मंत्री रमेश अग्रवाल जी, सह मंत्री कृष्ण कुमार शर्मा जी, कोषाध्यक्ष रीतेश बावरी जी, सह कोषाध्यक्ष रोहित देवड़ा जी , सदस्य राजेन्द्र गुप्ता जी, नटवरलाल अग्रवाल जी आदि। जय गौमाता