फॉलो करें

हिमाचल में बारिश का तांडव: स्पीति में 3 लोगों की मौत, रिवालसर में बादल फटने जैसे हालात

59 Views

शिमला.  हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव जारी है. मंडी जिले की रिवालसर झील के आसपास बीती रात को भारी बारिश की वजह से बादल फटने जैसे हालात हो गए है. यहां पर रिवालसर से कुछ दूरी पर स्थित विकास नगर में लैंडस्लाइड की चपेट में एक कार आ गई. गनीमत यह रही कि कार सवार सुरक्षित हैं. इसी तरह झील के आसपास की सड़क पर नाले का पानी बहने लगा. उधर, हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले के काजा में एक कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति के काजा में लिगती गांव में शनिवार देर शाम को एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में ताशी छेरिंग (57) गांव लालुंग, धर्म सिंह (45) गांव चावला, पीओ परोला, उत्तरकाशी और लक्ष्मण गर्थी (43) गांव काला माटी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हादसे में दो अन्य देवेंद्र रावत (30) और रघु उमर (45) घायल हो गए हैं.

उधर, मंडी जिले में भारी बारिश के कारण रिवालसर-दुर्गापुर सड़क मार्ग स्थित झील से डेढ़  किलोमीटर दूर विकास नगर के पास एक कार भूस्खलन के मलवे की चपेट में आ गई. कार में दो महिला और  दो पुरुष बैठे थे, जो घियूं धार गांव के रहने वाले थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं. गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में परवाणू के कोटी में बीती मंगलवार रात को लैंडस्लाइड के बाद कालका शिमला हाईवे अब भी बंद है. चार दिन बाद भी यह मार्ग बहाल नहीं हो पाया है. हाईवे का 200 मीटर का हिस्सा जमींदोज हो गया है. उधर, कुल्लू से मनाली तक चंडीगढ़ मनाली हाईवे को रविवार को रिपेयरिंग के चलते बंद किया गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल