फॉलो करें

एकल अभियान डिब्रूगढ़ महिला समिति ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

88 Views
डिब्रुगढ़ , 8 अगस्त 2023, संदीप अग्रवाल
एकल अभियान वनबंधु परिषद डिब्रुगढ़ महिला समिति ने हाल ही में शहर के ज्योति नगर स्थित भगवान दास गाडोदिया स्मृति भवन में चल रहे पूर्व – पूर्वोत्तर सम्भाग के व्यास दक्षता वर्ग में व्यास कथाकारों तथा एकल के भाइयों – बहनों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया | इस अवसर पर डिब्रूगढ़ महिला समिति की सलाहकार इंदु जी देवडा , अध्यक्ष श्रुति केजरीवाल , सचिव सारिका मोदी , कोषाध्यक्ष कांता अग्रवाल , पूर्व अध्यक्षा कविता हंसारिया , सांस्कृतिक प्रभारी सारिका केजड़ीवाल, महिला समिति की अन्य  सदस्याएं क्रमशः कीर्ति पोद्दार, बिनीता बगड़िया , आशा केजड़ीवाल, मधु गाडोदिया, आशा कनोई, पद्मा अग्रवाल सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित थी।
एकल डिब्रूगढ़ महिला समिति की अध्यक्षा श्रुति केजरीवाल ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।
उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन का त्यौहार प्राचीन काल से चला आ रहा है , साथ ही उन्होंने इसे मनाने के पीछे क्या उद्देश्य है , इस पर भी प्रकाश डाला , उन्होंने कहा  हमारे कार्यकर्ता भाई बहने अपना घर – परिवार को छोड़ कर देश के लिए कार्य करते है।इसीलिए उनका मनोबल बढ़ाने और उन्हें आश्वासन देने के लिए कि यह रक्षा सूत्र उन सभी की हर कठिनाई में रक्षा करेगा। इसी उद्देश्य से हम हर साल यह पर्व मानते है।
कार्यक्रम की शुरुआत में महिला समिति की सदस्याओं ने भगवान राधाकृष्ण, लड्डू गोपाल तथा अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा को राखी बांधी |
महिला समिति की उपस्थित सभी बहनों ने कार्यकर्ता भाइयों – बहनों को तिलक लगाकर राखी बांधी और उपहार एवं नास्ते के डिब्बे आदि भेंट किये | महिला समिति की ओर से कार्यक्रम में आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार सुमन शर्मा तथा एकल संवाद प्रभारी एवम युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल को भी तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया एवम उपहार आदि दिया गया |
सभी ने समिति  की ओर से आयोजित  जलपान किया और पानी पूरी की रेड्डी का लुफ्त उठाया |
सभी ने खूब आनंद से ये पर्व मनाया। उक्त कार्यक्रम में वनबंधु परिषद डिब्रूगढ़ भाग समिति के कोषाध्यक्ष राधेश्याम ढंढ सहित अन्य सदस्यों क्रमशः सुमित मुरा ( डिब्रूगढ़ भाग अभियान प्रमुख ) , कलिता नंद ( डिब्रूगढ़ अंचल अभियान प्रमुख) , विभिन्न संचो के संच प्रमुख सहित अन्य कार्यकर्ता भाई बहनों ने भाग लिया | महिला समिति द्वारा दस ( 10 ) संचो के आचार्यों ( प्रत्येक संच , 30 आचार्य ) हेतु भी 300 राखियां भेजी गयी | यह जानकारी एकल अभियान डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा दी गयी है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल