कोकराझार, 9 अगस्त। कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत दुरामारी रहमतुला मुंसी प्राथमिक बिद्यालय मे आज मॉडल आंगनाबारी केंद्र का उद्घाटन 29 नंबर कोकराझार समष्टि के बिधायक रबिराम नार्ज़ारी ने किया। पचीस लाख रूपये की लागद मे बने इस मॉडल आगनाबारी केंद्र के उद्घाटन के बाद एक सभा का आयोजन पूर्व शिक्षक अब्दुल खालेक के अध्ययता मे आयोजित किया गया। इस सभा मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिधायक रबिराम नार्ज़ारी उपस्थित थे साथ ही दोतमा के सीडीपीओ गीतांजलि इस्लारी, बिपिएफ के केंद्रीय समिति के सांगठनक सचिव राजुल करीम, फकीराग्राम ब्लॉक सचिव फुल्केश्वर राय, बिपिएफ के माईनोटरी सेल के फकीराग्राम ब्लॉक सचिव अतहर अली खान, सहित दुरामारी रहमतुला मुंसी प्राथमिक बिद्यालय के प्रधानाध्यापक हाफिजूर रहमान के साथ बिभिन्न अतिथि उपस्थित थे। यहां उपस्थित सभी अतिथियों को फुलाम गामच्छा से स्वागत किया गया। यहां उपस्थित सभी अतिथियों ने अपना अपना भाषण रखा अंत मे एक साक्षत्कार के दौरान बिधायक रबिराम नार्ज़ारी ने कहा की बहुत ही बढ़िया तरह से इस मॉडल अंगनाबारी केंद्र का निर्माण हुवा है साथ ही एक प्रश्न के उत्तर मे बिधायक रबिराम नार्ज़ारी ने कहा की आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव मे बिपिएफ एकेले ही चुनाव खेलेगी हम किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे और कोकराझार स्थित दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे वही कोकराझार के मांगूरमारी मे बोडो और मुस्लिम समुदाय के दो व्यक्तियो के साथ मारपीट की घटना की निंदा करते हुवे मामले की न्यायिक जांच कर दोसी व्यक्ति को गरफ्तार गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 10, 2023
- 9:03 am
- No Comments
दुरामारी रहमतुला मुंसी प्राथमिक बिद्यालय मे आज मॉडल आंगनाबारी केंद्र का बिधायक रबिराम नार्ज़ारी ने उद्घाटन किया बिपिएफ किसी दल के साथ मित्रता नहीं करेगा कोकराझार सहित दो लोकसभा समष्टि से बिपिएफ चुनाव खेलेगा
Share this post: