आज बिनाकांदी घाट में सुनील कुमार सिंह जी के निवास पर मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति साउथ बराक की एक बैठक भगवती कानू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में साउथ बराक में जन जागरण हेतु एक समिति का गठन किया गया। उक्त समिति के नेतृत्व में प्रत्येक गांव पंचायत में उप समितियों का गठन किया जाएगा जो गांव गांव में घर घर जाकर लोगों से मातृभाषा हिंदी लिखवाने के लिए अनुरोध करेंगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से, समाचार पत्र के माध्यम से, प्रचार पत्र के द्वारा गांव गांव तक मातृभाषा स्वाभिमान जागरण का अभियान चलाया जाएगा। जनगणना में सहयोग हेतु प्रत्येक गांव में समिति की ओर से एक जनगणना कर्मी नियुक्त किया जाएगा। सभी हिंदीभाषी सामाजिक संगठनों से मातृभाषा स्वाभिमान जागरण के लिए अपील की जाएगी।आज की बैठक में केंद्रीय समिति के महासचिव दिलीप कुमार, सह सचिव सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक प्रजापति एवं प्रचार सचिव चंद्रशेखर ग्वाला भी उपस्थित थे। नवगठित
मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति साउथ बराक, काछाड़ (असम) की कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्री निर्मल ग्वाला, उपाध्यक्ष श्री जयकुमार रविदास, महासचिव श्री श्यामा प्रसाद कानू, सह सचिव श्री मानिक हजाम एवं अमिय कुमार, कोषाध्यक्ष श्री संजय ठाकुर, संगठन मंत्री श्री बृजेश ग्वाला, प्रचार सचिव श्री संजीत कुमार हजाम एवं गौतम प्रजापति, कार्यकारिणी सदस्य छोटेलाल कुर्मी, श्याम नारायण तिवारी, हीरालाल रजक, जयनाथ ग्वाला, विरेश दूबे एवं रामाधार ग्वाला आदि शामिल हैं।