65 Views
देसी शराब निर्माण के दौरान निकली गैस की चपेट में आकर चार व्यक्ति की मृत्यु।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 10 अगस्त : दुमदुमा अंचल के टिपुक चाय बागान क्षेत्र में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मृत्यु से सनसनी फैल गई । मिली जानकारी के अनुसार देशी शराब बनाते समय गैस के फैलाव से चार व्यक्ति की मृत्यु हो गई। अवैध शराब के कारोबारी और शराब आपूर्तिकर्ता रामप्रसाद राय(70)उसके पुत्र पाटर जी राय (40) और दो श्रमिक क्रमशः जगदीश ग्वाला (कोया)(40), और पुकला केसान (38) के रूप में शिनाख्त की गई है ।
बताया जा रहा है कि अवैध शराब निर्माण के दौरान निकली हुई जहरीली गैस से के चपेट में आने से आज दो मजदूरों के साथ कारोबारी से जुड़े मालिक और उसके पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतको के शव फिलहाल दुमदुमा एफ आर यू अस्पताल में रखा हुआ है ।विगत कुछ महीने पहले दुमदुमा राज्स्व अधिकारी रन्मय भारद्वाज एवं स्थानीय पुलिस ने अभियान चलाकर इस देसी शराब की भट्टी को नष्ट किया था।