दुमदुमा प्रेरणा भारती 11जुलाई : तिनसुकिया जिले के टिपुक में कल शराब की टंकी में गिरने से पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। घटनास्थल पर आज असम विधानसभा के विपक्ष के नेता देव ब्रत सैकिया ने पहुंच परिवार वालों को शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही उपयुक्त क्षतिपूर्ति देने की सरकार से मांग की।आज असम के विभिन्न हिस्सों में शराब के खिलाफ पुलिस काम कर रही है, अड्डों को ध्वस्त कर रही है और फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट कर रही है। दुमदुमा के टीपुक जैसे बेहद सुविधाजनक इलाके में इतनी बड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री कैसे चल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि तिनसुकिया जिला प्रशासन, अपकारी विभाग और स्थानीय पुलिस सभी इन शराब की दुकानों के मालिकों के साथ मिलकर काम करते हैं और यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक कि वे मीलीभक्त नहीं तो। देव ब्रत सैकिया ने इस घटना की उचित जांच की मांग किया है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 12, 2023
- 9:05 am
- No Comments
देशी शराब टंकी में गिरने से दो मजदूरों की मौत, देव ब्रत सैकिया ने की मुआवजे की मांग, हादसे के लिए प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
Share this post: