148 Views
डिब्रूगढ़, 11 अगस्त 2023, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के पुलिस रिजर्व लाइन स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 171 वीं वाहिनी द्वारा गत, 9 अगस्त को अपनी बटालियन का 20 वां स्थापना दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञात हो कि 171 वीं वाहिनी की स्थापना दिनांक-09/08/2004 को ग्रुप केन्द्र, दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में हुई थी | और परिचालनिक ड्यूटी हेतु वर्ष 2008 में बटालियन को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से डिब्रूगढ़ ( असम ) में तैनात किया गया ।
171 बटालियन द्वारा अपने 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर गत 1 अगस्त से 09 अगस्त तक कुल 9 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसकी शुरुआत गत 1 अगस्त को वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करके किया गया। इसके बाद 2 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम जैसे कि तिरंगा बाईक रैली, स्वच्छता अभियान, वॉलीवॉल गेम, ग्रैंड फुड फेस्टिवल, रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया गया, जिसके तहत आम नागरिकों में भी देश प्रेम की भावना के साथ-साथ जनकल्याणकारी कार्य करने हेतु प्रेरणा मिली है। 171 वीं वाहिनी द्वारा 20वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर गत 9 अगस्त को सुबह सर्वप्रथम अपने शहीदों के वीरगाथा को याद करते हुए शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी | तदोपरांत समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट-171 वीं वाहिनी द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गयी । इसी क्रम में शाम में सांस्कृतिक संध्या तथा रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि के रुप में राजीव रंजन, पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन , डिब्रूगढ़ तथा उनकी धर्मपत्नी निरुपमा रंजन शामिल हुए । सर्वप्रथम आर. एन. चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी, 171 वीं बटालियन द्वारा मुख्य अतिथि हेतु स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, तथा वहां उपस्थित सभी लोगों का बटालियन के 20 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक अभिनंदन किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि राजीव रंजन, पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन , डिब्रूगढ़ एवम निरूपमा रंजन द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक रंगा-रंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कड़ी के रुप में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत 171 वीं वाहिनी के क्षेत्राधिकार में आने वाले शहीदों के वीरनारियों को सम्मानित किया गया। लगातार 2 घंटे तक विभिन्न प्रकार के नृत्यों एवं संगीतों की प्रस्तुति ने वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया तथा सभी लोग मनोरंजन से सराबोर हो गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट- 171वीं वाहिनी द्वारा अतिथिगणों को सम्मानित किया गया तथा 171 बटालियन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को स्टार प्रोफॉर्मर एवं बेस्ट प्रोफॉर्मर ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम में अपनी शानदार एकरिंग के जरिये डिब्रूगढ़ के जाने माने एंकर आर्टिस्ट विकाश राज शर्मा और उसकी सहयोगी प्रियंका पापोरी ( शिवसागर) ने सबकी वाह वाही बटोरी |
सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के समय समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट, महोदय, 171 वीं वाहिनी द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों यथा मुख्य अतिथिगण, अन्य अतिथिगण, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण,जवानों एवं उनके परिवारों को कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर राम नारायण चौधरी (द्वितीय कमान अधिकारी), संजय मरवण (द्वितीय कमान अधिकारी), सौरभ पालित (उप कमाण्डेन्ट), केरिपुबल 171 वीं वाहिनी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा सभी लोगों को अभिवादन एवं हार्दिक स्वागत किया ।