226 Views
श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा मेहरपुर में धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर पांच मंदिरों में राणी सती सालासर हनुमान बाबोसा महाराज शिव पार्वती एवं राधाकृष्ण मंदिर बनाए जाने के बाद भजन कीर्तन भंडारा के साथ साथ अन्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।
धर्मपरायण बबीता विष्णु अग्रवाल द्वारा वृहस्पति वार देर शाम को मंदिरों में फुलों से आकर्षक झुला बनाया गया जिसमें पांचों मंदिरों के देवी देवताओं को पूजन के साथ झुलाया गया। फुलों से विशेष श्रंगार किया गया।
बबीता अग्रवाल ने सभी माताओं को सुहाग पिटारी देकर तथा तीलक लगाकर सम्मानित किया। बङी संख्या में महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया तथा जलपान कराया गया।
वरिष्ठ न्यासी गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि आगामी 20 अगस्त को अन्नपूर्णा घाट से जल लेकर राणी सती मंदिर तक सावन कावङ यात्रा का भव्य आयोजन गाजेबाजे के साथ किया जायेगा। मेहरपुर स्थित नारायणी मंदिर में शिव मंदिर में कावङियों द्वारा जलाभिषेक किया जायेगा। आरती के बाद जलपान कराया जायेगा।