फॉलो करें

हिंदी माह आयोजन प्रस्तुति हेतु शिलचर के प्रमुख हिंदीभाषी संगठनों की बैठक संपन्न

192 Views

शिलचर 13 अगस्त: आगामी 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे देश भर में केंद्रीय संस्थानों के साथ-साथ बराक घाटी के हिंदीभाषी संगठन भी प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। हिंदी माह आयोजन प्रस्तुति हेतु आज शिलचर के प्रमुख हिंदीभाषी संगठनों की एक सभा शिव मंदिर फकीरटीला में आयोजित की गई।

हिंदी माह आयोजन प्रस्तुति हेतु शिलचर के प्रमुख हिंदीभाषी संगठनों की बैठक संपन्न
हिंदी माह आयोजन प्रस्तुति हेतु शिलचर के प्रमुख हिंदीभाषी संगठनों की बैठक संपन्न

डॉक्टर बैकुंठ ग्वाला की अध्यक्षता में आयोजित सभा में व्यापक विचार विमर्श के पश्चात मास व्यापी कार्यक्रम आयोजन हेतु विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया। हिंदी भाषी समन्वय मंच के महासचिव दिलीप कुमार ने प्रस्ताविक वक्तव्य में हिंदी समारोह आयोजन के बारे में जानकारी दी। समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम 1 सितंबर को फकीरटीला स्थित शिव मंदिर में अपराह्न 3:00 बजे आयोजित किया जाएगा। 1 अक्टूबर को स्थानीय विवाह भवन मधुबन में समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी बीच विभिन्न विद्यालयों में हिंदी से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी माह आयोजन प्रस्तुति हेतु शिलचर के प्रमुख हिंदीभाषी संगठनों की बैठक संपन्न
हिंदी माह आयोजन प्रस्तुति हेतु शिलचर के प्रमुख हिंदीभाषी संगठनों की बैठक संपन्न

प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्रभु नाथ वर्मा के नेतृत्व में श्यामू यादव, प्रदीप कुर्मी, राजेन कुंवर, श्रीमती उमा नुनिया, प्रभुनाथ सोनार, सत्राजीत प्रजापति, आनंद द्विवेदी, श्याम सुंदर रविदास तथा संजीव नुनिया को दायित्व दिया गया। कवि सम्मेलन हेतु श्रीमती सीमा कुमार, डॉक्टर रीता सिंह, श्रीमती नीलम गोस्वामी और योगेश दुबे को दायित्व दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कल्याण हजाम, श्रीमती राजकुमारी मिश्रा, गोपाल चौहान, शिवकुमार, सुनीता माला, बेबी कुर्मी तथा जयकुमार कानु को दायित्व दिया गया। समारोह व्यवस्था समिति में जयप्रकाश गुप्ता, निर्मल ग्वाला, प्रमोद शाह, दीपक प्रजापति, मेघनारायण नुनिया, अशोक सिंह, राजकमल गिरि, सूरज नुनिया, रामनाथ नुनिया, सम्मान व अतिथि स्वागत समिति में राजेंद्र पांडेय, प्रदीप गोस्वामी, व पृथ्वीराज ग्वाला, प्रचार प्रसार में जवाहरलाल पांडेय, रितेश नुनिया, चंद्रशेखर ग्वाला, किशन माला व जसवंत पांडेय, अल्पाहार जल व्यवस्था में गणेश लाल छत्री, त्रिलोकी वर्मा, राहुल नुनिया, सुकुमार सोनार व श्रीमती अनीता कुर्मी, अर्थ संग्रह के लिए सुभाष चौहान, रामनारायण नुनिया, अनंत लाल कुर्मी, मनोज जायसवाल, सत्राजीत कुर्मी को दायित्व दिया गया। हिंदी माह की सफलता के लिए एक सशक्त स्वागत समिति का भी गठन किया गया।

समाजसेवी पृथ्वीराज ग्वाला ने अपने पिता स्वर्गीय मेघ नारायण ग्वाला जो भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य थे, उनकी स्मृति में हिंदी समारोह में पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।

बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में हिंदीभाषी महिला मंच की अध्यक्षा डॉ रीता सिंह यादव, हिंदीभाषी युवा मंच के सभापति राजेन कुंवर, वरिष्ठ समाजसेवी गणेश लाल छत्री, प्रदीप कुर्मी, रामनारायण नुनिया, सुभाष चौहान, अनंत लाल कुर्मी, मेघ नारायण नुनिया, प्रभुनाथ वर्मा, श्यामू यादव, सत्राजीत कुर्मी, कल्याण हजाम, जयप्रकाश गुप्ता, प्रमोद शाह, श्रीमती उमा नूनिया व निर्मल वाला आदि उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल