कांग्रेस के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने नागरिक संशोधन कानून के बारे में कहा था कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो हम यह कानून बदल देंगे इससे बराकघाटी में लोगों में काफी रोष है.भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मुख्यालय के पास तीनमुखी में कछार जिला महासचिव कणाद पुरकायस्थ अमियो कांति दास गोपाल राय गोलक ग्वाला तथा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमितेश चक्रवर्ती महासचिव सोहम ठाकुर राज्य के उपाध्यक्ष जयंत चक्रवर्ती ने राहुल गांधी सोनिया गांधी,रिपुन बोरा सुष्मिता देव अजीत सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने के बाद राहुल गांधी का पुतला पेट्रोल डालकर जलाया तथा नारे लगाये.
महासचिव कणाद पुरकायस्थ ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नागरिक संशोधन कानून को वापस लेने की बात कह कर हमारा अपमान किया है. भारतीय जनता पार्टी इस व्यक्तव्य की कङी निंदा करती है तथा राहुल गांधी तथा कांग्रेस को धिक्कार है जो अनापशनाप बयान देकर असम में आने वाले हिन्दू बंगाली तथा अन्य लोगों के लिए बने कानून पर राजनीति करते हैं.