कोकराझार (असम), 13 अगस्त (हि.स.)। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में फिर से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके चलते कोकराझार जिले के सरफानगुड़ी आठीयाबारी रेंज के 2 नंबर आठीयाबारी गांव के कई परिवार कृत्रिम बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले यह पानी हेल नदी में प्रवाहित होता था, लेकिन बांध बंद होने के कारण पानी हेल नदी में प्रवाहित नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से 2 नंबर आठीयाबारी गांव में कृत्रिम बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
प्रभावित परिवारों ने स्थानीय विधायक के साथ-साथ बीटीसी प्रशासन और असम सरकार से इस समस्या का समाधान करने का आह्वान किया है । स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर लगातार बारिश होती रही तो गांव में भूटान से बहने वाले पानी से स्थानीय नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाएगा, जिसकी वजह से किसी भी क्षण गांव में भयंकर बाढ़ आने की संभावना है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 14, 2023
- 11:22 am
- No Comments
लगातार बारिश के कारण सरफानगुड़ी में कई परिवार कृत्रिम बाढ़ की चपेट में
Share this post: