109 Views
डिब्रूगढ़, 14 अगस्त 2023, संदीप अग्रवाल ; कामरूप जिले के रंगिया थाना अंतर्गत रंगिया शहर के शिवमंदिर के निकट आज एक माँ बेटी के शव की बरामदगी की घटना पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने दुःख जताते हुए कहा कि इस तरह की घटना समाज के लिए अच्छी नही हैं। बताते चले कि रंगिया शहर निवासी प्रवीण अग्रवाल की पत्नी निशा अग्रवाल व एकमात्र पुत्री कनिका अग्रवाल का शव आज घर में प्राप्त हुआ , वहीं प्रवीण अग्रवाल लापता हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिन से निशा अग्रवाल का मोबाइल प्रवीण अग्रवाल इस्तेमाल कर रहा था। उनके परिवार का किसी के साथ कोई संपर्क न होने के बाद आज कुछ लोगों ने उनके घर में आवाज दी , मगर किसी का उत्तर न मिलने पर लोगों ने घर का गेट खुला देख घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा घर के अंदर मा व पुत्री का शव पड़ा हुआ हैं। वहीं आज प्रातः से प्रवीण अग्रवाल भी लापता हैं। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने असम पुलिस से इस घटना को जल्द से जल्द सुलझाने के साथ ही घटना में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाने की मांग की है | यह जानकारी पूप्रमायुमं के जनसंपर्क अधिकारी सेंकी अग्रवाल द्वारा दी गयी है |