शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन सोनापुर में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा 33वें खेल समारोह के अंतर्गत योग एवं शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। समारोह की अध्यक्षता श्री सुबोध बोरा, अध्यक्ष, खेल परिषद, शिशु शिक्षा समिति असम ने की। श्री अजय इंग्ति, अध्यक्ष, स्वागत समिति से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
डॉ. पवन तिवारी, संगठन मंत्री, विद्या भारती पूर्वोत्तर ने समारोह का उद्घाटन करते हुए सभा को संबोधित किया। तत्पश्चात खिलाड़ी भैया बहिनों ने शपथ ग्रहण की। समारोह में दिसपुर के विधायक श्री अतुल बोरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री जुबली पोद्दार वैश्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। श्री रंजीत शईकिया, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख ने आभार व्यक्त किया।
योग एवं शतरंज प्रतियोगिता में 64 विद्यालयों से 258 छात्रों ने भाग लिया। 43 खेल पर्यवेक्षकों ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। समारोह में क्षेत्रीय मंत्री डॉ. जगदिन्द्र रायचौधुरी, उत्तर असम प्रान्त मंत्री कुलेन्द्र कुमार भगवती, सांसद कुईन ओझा विशेष रूप से उपस्थित रही।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 15, 2023
- 6:45 am
- No Comments
विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा 33 वीं योग एवं शतरंज प्रतियोगिता सोनापुर में आयोजित।
Share this post: