यूँ ही नहीं ये तर्जे सुखन आया है, पाँव दाबे हैं बुजुर्गों के तो ये फ़न आया है। इस बात को जवाहर नवोदय विद्यालय धुबड़ी की छात्राओं की टुकड़ी ने सत्य चरितार्थ किया है। अपने परिश्रम, लगन, अनुशासन और समर्पण के बल पर विद्यालय की छात्राओं की टुकड़ी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 15 अगस्त को राजा पी.सी मैदान, धुबड़ी में आयोजित औपचारिक परेड में भाग लेकर तीसरा स्थान हासिल किया । ध्यातव्य है कि इस परेड में नवोदय विद्यालय सहित जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की कुल 23 टुकड़ियों ने भाग लिया था। धुबड़ी जिले के उपायुक्त श्री दिबाकर देबनाथ (आईएएस) स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टुकड़ी को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री हीरा कुमार ने बच्चों के इस तरह के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की और स्कूल के दोनों शारीरिक शिक्षा शिक्षकों श्रीयुत एम. रशीद और सुश्री सीता देवी की सराहना की। पुरस्कार जीतकर विद्यालय वापस आने पर प्राचार्य जी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनके परिश्रम व लगन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 16, 2023
- 12:51 pm
- No Comments
नवोदय विद्यालय धुबड़ी की छात्राओं ने जिला स्तरीय परेड में तीसरा स्थान हासिल किया
Share this post: