68 Views
डिब्रूगढ़, 15 अगस्त 2023, संदीप अग्रवाल
उत्तर लखीमपुर बाईपास स्थित द प्लम ब्लिस रिसोर्ट में दुनिया के सबसे बड़े स्वयं सेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की तीन शाखाओं का शपथ ग्रहण समारोह एक साथ संपन्न हुआ।
लायंस क्लब ऑफ लखीमपुर ,लायंस क्लब ऑफ लखीमपुर प्रेरणा और लायंस क्लब ऑफ बन्दरदेवा ने संयुक्त रूप से इस समारोह का आयोजन किया।
सुबह 11 बजे प्लम ब्लिस रिसोर्ट में शुरू हुए इस समारोह में तीनों संस्थाओं के सत्र 2023-24 के नव बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322D के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ शांतनु लहकर ने भाग लिया। इस समारोह के मुख्य इंस्टालेशन ऑफिसर थे लायन पार्थ सारथी बोरुआ ,जो कि लायंस क्लब ऑफ जोरहाट से पधारे थे। लायंस क्लब ऑफ लखीमपुर शाखा के निवर्तमान शाखा सचिव ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों को मंच पर आसन ग्रहण करवाया। सभा प्रारंभ की घोषणा सभा अध्यक्ष ने की | निवर्तमान अध्यक्ष लायन मनोज भारद्वाज उसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। लायन मनोज भारद्वाज ने अपने स्वागत अभिभाषण में सभी अतिथियों का स्वागत और नव नियुक्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की।इसके बाद लायन राज चौधरी ने सभा के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ शांतनु लहकर का जीवन परिचय सभा के समक्ष रखा। लायन नंद किशोर राठी ने इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन पार्थ सारथी बोरुआ का जीवन परिचय सभा के सम्मुख रखा । इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित किया। सभा का सबसे मुख्य आकर्षण रहा लखीमपुर शाखा में 4 नए सदस्यों का जुड़ना।
लायन नंद किशोर राठी ने अपने पुत्र सी ए पवन कुमार राठी ,भतीजे सी ए रजत राठी और अंकित राठी को स्पांसर कर क्लब को 3 नए सदस्यों से अवगत कराया। इसके अलावा रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ मून रुद्रपाल ने भी एक सदस्य डॉ भास्कर प्रतिमबोरा को क्लब में समिल्लित करवाया। इन तीनों नए सदस्यों का क्लब में इंडक्शन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने एक एक मेंबर पिन दे कर किया। इसके बाद तीनों शाखाओं के सचिवों द्वारा सचिव प्रतिवेदन सभा के सामने रखा गया।इसके बाद लायन इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन पार्थ सारथी बोरुआ ने तीनों संस्थाओं के पाधिकारयिओं को सत्र 2023-24 के लिए शपथ ग्रहण करवाया। इस सत्र के लिए लायन गोपाल चौधरी को लखीमपुर शाखा, लायन पापु कुमार पांडेय को बन्दरदेवा क्लब और ज्योत्स्ना बोरुआ को लखीमपुर प्रेरणा की कमान सौंपी गई। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लायन मनोज भारद्वाज को जोनल चेयरपर्सन सत्र 2023-24 की पिन भी भेंट की। सभा में लायंस क्लब ऑफ जोरहाट के अध्यक्ष विकाश जालान और सचिव बिजय कुमार मिश्रा ने भी अंश ग्रहण किया । इनके अलावा लायंस क्लब ऑफ डिब्रूगढ़ के सदस्य कमलेश चौधरी ने भी भाग लिया। सभा में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन माणिक लाल दमानी, डॉ अभेध्य कुमार बोरगोहाई,ज् योत्स्ना मेडक ,मंदिरा शर्मा भी मौजूद रहे।इसके अलावा क्लब के अन्य सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभा के अंत में लायंस पार्थ सारथी बोरुआ को तीनों संस्थाओं की तरफ से एक प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया , इसके अलावा रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ मून रुद्रपाल ने भी मुख्य अथितियों को अपनी तरफ से एक एक उपहार दिया।
लायन राज चौधरी ने अंत में सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। राष्ट्रगान के पश्चात सभा समाप्ति की घोषणा नवनियुक्त लखीमपुर शाखा के अध्यक्ष गोपाल चौधरी ने की। दोपहर के भोजन से कुछ समय पहले सदस्यों के मनोरंजन हेतु हॉउजी गेम भी खिलाया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ चढ़ कर भाग लिया।
यह जानकारी जोनल चेयरपर्सन मनोज भारद्वाज द्वारा दी गयी है |