फॉलो करें

“स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुल्क चलो आंदोलन के बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि”

77 Views

पूरे देश के साथ करीमगंज जिले के दुल्लभछोड़ा ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर प्रांगण में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। दरअसल ये मंदिर ऐतिहासिक चरगोला एक्सोडस मुल्क चलो आंदोलन 1921 का केन्द्र बिंदु रहा है और इसी परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा इस परिसर को “ऐतिहासिक स्थल” घोषित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे मुल्क चलो आंदोलन के बलिदानियों की याद में बनाई गई बलिदान बेदी पर माल्यार्पण एवं प्रदीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। उसके बाद रामजानकी मंदिर प्रबंधन समिति के संगठन महासचिव राजदीप राय ने देश के तमाम स्वतंत्रता संग्रामियों को याद करते हुए चरगोला एक्सोडस “मुल्क चलो आंदोलन” पर प्रकाश डालते हुए मंदिर परिसर को ऐतिहासिक स्थल घोषित करने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया तथा भविष्य में इस आंदोलन को सीबीएसई और सेबा के पाठ्यक्रमों में शामिल करने का मांग किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे रिटायर्ड एडीसी नीलमणि दास विशेष अतिथि थें सीवीपी एचएस स्कूल के रिटायर्ड प्रिंसिपल ब्रजगोपाल सिन्हा। नीलमणि दास ने इस महान स्वतंत्रता संग्राम के व्यापक प्रचार में पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कही और इस आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इन महान बलिदानियों की याद में हर साल इस तरह के  इस कार्यक्रम के आयोजन का आग्रह किया। आयोजन समिति के संयोजक थें जयप्रकाश उपाध्याय, सह संयोजक रामकुमार सिंह और शशिकुमार दुबे। पूरे कार्यक्रम में लगभग अर्धशताधिक व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल