फॉलो करें

खेरनि में ७७वाँ स्वाधीनता दिवस मनाया गया

191 Views
कई वर्षों के बाद खुलकर स्वाधीनता दिवस पालन किया  – सुखदेव सिंह
संवादाता संतोष यादव खेरनी,१६ अगस्त : पूरे देश के साथ पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले के खेरनी चारआली के डीखरेंग गांव में स्थित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में ७७वाँ स्वाधीनता दिवस पालन किया गया। उक्त स्कूल के संचालन समिति के अध्यक्ष जय बहादुर चौहान ने आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल सुखदेव सिंह के सहयोग से औपचारिक रूप से तिरंगा झंडा फहराया। सुबह ९ बजे आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण से खेरनी तक एक विशाल रैली निकाली गई। उक्त रैली में आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थीयों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया। रैली में खेरोनी थाना के पुलिस ने भरपूर सहयोग दिया। रैली में स्कूल के विद्यार्थियों के भारत माता की जय, वंदेमातरम, स्वाधीनता  अमर रहे आदि नारों से खेरनी क्षेत्र गुज उठा। उधर रैली में  आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुखदेव सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि   “कई वर्षों में बाद खुलकर स्वाधीनता दिवस मनाकर काफी खुशी हो रही है।” सुबह आठ बजे खेरनीघाट पर स्थित आनंद मिलन दुर्गा पूजा पंडाल में खेरनी थाना के सहप्रभारी आशीष गोगोई और वर्षा फुकन ने तिरंगा झंडा फहरा कर स्वाधीनता दिवस मनाया। उक्त कार्यक्रम खेरनीघाट बाज़ार कमेटी के नेतृत्व आयोजन हुआ। खेरनीघाट बाज़ार कमेटी के अध्यक्ष विक्रम भगत, सचिव विक्रम चौहान के साथ बाज़ार कमेटी के सदस्य और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल