फॉलो करें

आपसी बातचीत से सुलझेगा ज्ञानवापी विवाद, हिंदू पक्ष ने भेजा प्रस्ताव, मुस्लिम पक्ष हुआ राजी

78 Views

वाराणसी. ज्ञानवापी का मामला वाराणसी की जिला अदालत से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. इन मामलों को खत्म करने के लिए हिंदू पक्ष ने मुस्लिम पक्ष से बातचीत की अपील की है. मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट के बाहर बातचीत से झगड़ा खत्म करने के प्रस्ताव पर विचार करने का भरोसा दिया है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की मीटिंग में अब इस प्रस्ताव को रखा जाएगा.

अभी इस बैठक के लिए कोई तारीख सनबीम हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ASI इन दिनों ज्ञानवापी परिसर का साइंटिफिक सर्वे कर रही है. इसकी मांग हिंदू पक्ष ने की थी और मुस्लिम पक्ष ने ये कहते हुए इसका विरोध किया था कि इससे इमारत को नुकसान हो सकता है. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट 2 सितंबर तक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में देने का आदेश है.

हिंदू पक्ष की तरफ से वैदिक सनातन संघ ने मुस्लिम पक्ष से आपसी संवाद से ज्ञानवापी विवाद सुलझाने की अपील की थी. ये प्रस्ताव 14 अगस्त को दिया गया था. जिस पर अब चार दिनों बाद मुस्लिम पक्ष की तरफ से पॉजिटिव जवाब आया है. ज्ञानवापी परिसर की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी है. इस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी और शहर मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने फोन पर बताया कि हमें उनका प्रस्ताव मिला है.

कमेटी की जब भी अगली बैठक होगी तो हम सबके सामने इस प्रस्ताव को रखेंगे. यही सवाल जब हमने कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एस एम यासीन के सामने रखा तो उन्होंने कहा कि अभी मीटिंग की कोई तारीख फाइनल नहीं हुई है. ये पहला मौक़ा है जब हिंदू और मुस्लिम पक्ष आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने पर राज़ी होते दिख रहे हैं.

वैदिक सनातन संघ की तरफ़ से इसके संस्थापक जीतेन्द्र सिंह बिसेन, संतोष कुमार सिंह और राखी सिंह ने ये प्रस्ताव दिया है. इनकी तरफ़ से जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ज्ञानवापी को लेकर कई केस किए गए हैं. राखी सिंह ने ज्ञानवापी परिसर में शृंगार गौरी की नियमित पूजा की भी मांग की है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल