125 Views
दिनांक 21 अगस्त 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापूल में एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर श्री आमोद चंद्र ने एनसीसी इकाई का दौरा किया । एनसीसी सीटीओ श्री विकास कुमार उपाध्याय और एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य द्वार पर कमांडिंग ऑफिसर का पारंपरिक स्वागत किया । कर्नल श्री आमोद चंद्र बच्चों से बातचीत की । उन्होंने एनसीसी के माध्यम से बच्चों के लिए रोजगार की विभिन्न संभावनाओं बताया और उन्होंने कहा कि एनसीसी बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ उनके चरित्र और नैतिक विकास के लिए भी मार्ग प्रशस्त करती है।
बच्चों से बातचीत के तुरंत बाद सभी विद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वास कुमार से औपचारिक मुलाकात की । प्राचार्य जी ने कर्नल श्री आमोद चंद्र का विद्यालय में उत्तरीय एवं आसामी झांपी दे कर पारंपरिक स्वागत किया और विद्यालय में संचालित हो रहे एनसीसी के गतिविधियों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। कर्नल श्री आमोद चंद्र, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वास कुमार से मिलकर एनसीसी के संबंध में उनके विचार को जानकर काफी उत्साहित दिखे उन्होंने विद्यालय के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन हेतु प्राचार्य जी को विश्वास दिलाया और भविष्य में एनसीसी को और अच्छा बनाने के लिए एक अच्छी परियोजना को निर्मित करने के लिए अपने अफसरों से कहा। कमांडिंग ऑफिसर का यह दौरा काफी सकारात्मक एवम् बच्चों के लिए प्रेरक रहा । बच्चों ने कमांडिंग ऑफिसर साथ फोटो खिंचवाई । बच्चें काफी खुश दिखे । इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मचारी विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।