गुवाहाटी, 22 अगस्त (हि.स.)।.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के 1 जनवरी से लेकर 22 अगस्त तक राज्य में जापानीज एनकेफ्लाइटिस के 437 मामले सामने आए जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई। वहीं डेंगू के राज्य में कुल 3651 मामले सामने आए है। डेंगू की चपेट में आने से राज्य में 4 लोगों की मौत हो गई । जबकि, मलेरिया से 281 लोग ग्रस्त पाए गए। हालांकि, मलेरिया से राज्य में किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं 22 अगस्त को दरंग में 1, धुबड़ी में 1, जोरहाट में 2 और शिवसागर में 1 जापानीज एनकेफ्लाइटिस के मामले पाए गए हैं। वहीं डेंगू के बोगाईगांव में 1, धुबड़ी में 1, डिमा हासाउ 10, ग्वालपाड़ा में 1, कार्बी आंगलोंग में सबसे ज्यादा 129 और मोरीगांव में 1 मामले पाए गए हैं। 22 अगस्त को जापानीज एनकेफ्लाइटिस के राज्य में 5 और डेंगू के 143 मामले पाए गए है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 23, 2023
- 12:15 pm
- No Comments
राज्य में जेई 24 और डेंगू में 4 लोगों की मौत
Share this post: