फॉलो करें

ऐतिहासिक पल का साक्षी बने, मासिमपुर २३५ नं एल पी स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण

223 Views

चंद्र शेखर ग्वाला, बड़खोला,२३अगस्त: आज पुरे देश के साथ चंद्र यान ३, चंद्रमा पर अवतरण के ऐतिहासिक पल का साक्षी बने, मासिमपुर २३५ नं एल पी स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण। आज के महान उपलब्धि के क्षण पर, उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य सुर्य कुमार कोईरी ने अपने सहयोगी शिक्षिका जोली नाथ, ममता दास एवं विद्यार्थियों को साथ लेकर , इसरो द्वारा सम्प्रसारित चंद्र यान ३ की गतिविधियों एवं अवतरण को पुरे देश के साथ अपने विद्यालय में भी देखने का आयोजन किया। इस अवसर प्रधानाचार्य ने कहा कि पुरे भारतवर्ष तथ विश्व के साथ इस एतिहासिक पल साक्षी बनते हुए काफी उत्साह एवं आनंद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अंत में राष्ट्रगान गाकर, देश के वैज्ञानिकों को नमस्कार किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल