फॉलो करें

चंद्रयान-3 सफलता पूर्वक चंद्रमा की सतह पर उतरा :- जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापूल में मनाया गया जश्न

92 Views
जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल में चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक उतारने के बाद भारत माता की जय, वंदे मातरम ,जय हिंद जैसे नारों से पूरा जवाहर नवोदय विद्यालय गूंज उठा । आज साम पूरे विद्यालय में जश्न का माहौल था ।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने बताया कि आज प्रातः विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों को चंद्रयान – 3 से होने वाले फायदा के बारे में बताया गया । बच्चों को  निर्देशित किया गया था कि वे चंद्रयान की सफलता के साक्षी बने।  चंद्रयान 3 के चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक उतारने के बाद बच्चों में अति उत्साह दिखा । विद्यालय के सभी बच्चे विद्यालय प्रांगण में इकट्ठा हो गए प्राचार्य महोदय स्वयं वहां उपस्थित थे समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका तथा सभी कर्मचारी इस अद्भुत एवं अविस्मरणीय  देश की सफलता के प्रति बच्चों में उत्साह को देखकर के खुद भी अपने आप को नहीं रोक सके । बच्चों के साथ सभी ने मिलकर चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया। किस अवसर पर श्री पुलीन नाथ, देवासी सिंहा विकास कुमार उपाध्याय, अभिषेक सिंह, ऋषभ तिवारी पांचाली राय, रानीबाला देवी बरनाली चौधरी, अमृत करमाकर, जयंत शाह,  विजोन शुक्ला वैद्य ,ज्योति देवी ,अर्पिता दास प्रलय भर ,के अतिरिक्त सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे। पूरे विद्यालय में हर्ष एवं उत्साह का माहौल दिखा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल