405 Views
पवन कुमार को काक का कार्यकारी सदस्य बनाने की चर्चा बीजेपी के उच्च पदाधिकारियो में
खेरनी : कार्बी आंगलोंग के कपिली विधानसभा से भारी मतों से विजयी बीजेपी का पार्थी पवन कुमार को काक का कार्यकारी सदस्य ( E .M} : बनाने की चर्चा पार्टी के उच्च पदाधिकारियोों में चल रही है । ज्ञात हो कि हिन्दी भाषी वोटरो की बीजेपी से दुरी बनाने की खबर को केंद्र कर और बीजेपी के पदाधिकारियो ने सार्वजनिक रूप से चुनाव के समय का नारा ” पवन कुमार को विजयी बनाना आप लोगो की काम , ई एम् बनाना हमारा काम ” का वचन न पूरा करने से कही आने वाले विधानसभा चुनाव में हिन्दीभाषी वोटर खिसकने से कार्बी आंगलोंग के चारो विधानसभा सीटों पर प्रभाव पड़ने का डर भी बना हुआ है। अब देखना है कि तुलिराम सरकार हिंदीभाषियों को लॉलीपॉप खिलाती है कि क्रीम ।