168 Views
शिलचर 25 अगस्त: हर साल की तरह इस साल भी 25 अगस्त से 8 सितंबर तक देशभर में पंद्रह दिवसीय राष्ट्रीय नेत्रदान शिविर आयोजित किया जाएगा।असम विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के तहत दिव्यांग हेल्प डेस्क और दिव्यांगों को समर्पित राज्य संगठन सक्षम के संयुक्त प्रयासों से शुक्रवार को असम विश्वविद्यालय में ब्लाइंड फोल्ड वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इस दिन विश्वविद्यालय के कुलपति समेत अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने अपनी आंखों पर काला कपड़ा बांधा था. विश्वविद्यालय की नेत्रहीन छात्रा रुद्राणी दास और कार्यकर्ता सुदेवी कानू ने उनका मार्गदर्शन किया। इस सौ मीटर की पैदल यात्रा पर कई लोगों ने विचारों का आदान-प्रदान किया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिव्यांग हेल्प डेस्क के माध्यम से इस पहल की सराहना की और कहा कि जहां हमें सौ मीटर चलने में इतना कठिनाई हो रही थी, वहां यह सोचना अति कष्टदायक हो रहा हे कि दृष्टिहीन लोग अपना पूरा जीवन ऐसे ही गुजार रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय दिव्यांगों के लिए प्रयासरत है और विश्वविद्यालय का दिव्यांग हेल्प डेस्क सामाजिक कार्य एवं अन्य सभी विभागों के सहयोग से इस क्षेत्र के कल्याण के लिए कार्य कार्य करेगी।आज भारत विकास परिषद द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहाँ कुलपति ने रुद्राणी एवं सुदेवी के नाम पर दो पौधे लगाये। आज के इस कार्यक्रम का संचालन समाज कार्य विभाग के संकायाध्यक्ष डाॅ. रितिका राजेंद्र और डॉ. जयश्री देव ने किया व सक्षम संस्था की ओर से सचिव मिठुन रॉय एवं सदस्य संगीता दास उपस्थित थे।