63 Views
डिब्रूगढ़। डिब्रूगढ़ की बहुचर्चित शिव मातृत्व सेवा समिति के सदस्यों ने सावन के अंतिम सोमवार को शिवधाम में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने वाले कावड़ियों की सेवा प्रदान की। तिनसुकिया जिले के धौला अंचल से प्रवाहित ब्रह्मपुत्र नदी में रविवार को स्नान कर सौ से अधिक शिवभक्त कांवड़ लेकर शिव धाम के लिए पद यात्रा करते हुए निकले। जिन्हें विभिन्न जगहों पर शिव मातृत्व सेवा समिति के सदस्यों ने पानी का बोलत, जूस व फल प्रदान किया। साथ ही कई कावड़ियों के पैरों में छाले पड़ गये थे, उनको चिकित्सा सेवा भी प्रदान की। शिव मातृत्व सेवा समिति के अध्यक्ष पवन हेमानी ने बताया कि हर वर्ष समिति की तरफ से कांवड़ियों को सेवा प्रदान करने के साथ ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक व सामाजिक कार्यो में समिति के सदस्य अपनी सेवा प्रदान करते है। समिति के सदस्य निस्वार्थ भाव से जनसेवा में सदैव तत्पर रहते है।