फॉलो करें

गुवाहाटी में रिंग रोड बनाने की तैयारी शुरू : मुख्यमंत्री

66 Views

गुवाहाटी, 28 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि शीघ्र ही गुवाहाटी में रिंग रोड बनाने की उनकी तैयारी है। रिंग रोड बन जाने से गुवाहाटी में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने आज ट्वीट के जरिए जारी एक वीडियो संदेश में दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2.6 किलोमीटर लंबी कामाख्या से मालीगांव तक ओवर ब्रिज का उद्घाटन राखी पूर्णिमा के दिन 30 अगस्त को होगा। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से गुवाहाटी में ट्रैफिक जाम की समस्या को काफी हद तक काम किया जा सकेगा।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्षों में इस ओवरब्रिज का काम संपूर्ण करने के लिए लोक निर्माण विभाग धन्यवाद का पात्र है। उन्होंने कहा कि आरजी बरुवा रोड में बन रहा 2.3 किमी लंबा ओवरब्रिज भी इसी वर्ष चालू हो जाएगा।
वही, मुख्यमंत्री ने बताया कि जीएनबी रोड में 5.4 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य भी इसी वर्ष शुरू हो जाएगा। इस पुल का निर्माण बमुनीमैदाम से हैंडिक कॉलेज तक होगा। इसका निर्माणकार्य भी दो वर्षों की अवधि में समाप्त किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर गुवाहाटी से गुवाहाटी को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का काम भी अगले 8-10 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इन सभी ओवरब्रिजों के निर्माण हो जाने से गुवाहाटी में ट्रैफिक जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि जालुकबाड़ी से खानापाड़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे छह ओवरब्रिज का काम भी इसी बीच पूरा होने पर है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे गाड़ी सावधानी से चलाएं ताकि दुर्घटना नहीं हो। साथ ही उन्होंने सड़क पर थूक आदि नहीं फेंकने का अभी आह्वान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल