दुमदुमा प्रेरणा भारती 28अगस्त-विगत दिनों अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड तीर्थ स्थल पर नहाने गए तिनसुकिया जिले के काकोपथार के तीन व्यक्ति क्रमशः मनोज शाह शोभा देवी लीलावती देवी उस कल रूपी में बवंडर में समा जाने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी। मालूम हो कि बृहस्पतिवार तड़के अपने परिवारों के साथ परशुराम कुंड अपने सास ससुर को लेकर मनोज साह ने तीर्थ भ्रमण कराने ले गए थे। मनोज साह के ससुर मोहन गुप्ता पुत्र आशीष साह ने अपने आंखो के सामने सभी मंजर को देखते हुए कुछ कर नहीं पाये। रविवार को शोभा देवी का शव सादिया अंचल के आठ माईल बाशा गांव अंचल में नदी के किनारे गांव वालों को प्रत्यक्ष होने पर पुलिस को खबर दी।पुलिस ने शव को शिनाख्त हेतु काकोपथार में परिवार वालों को खबर दी।खबर मिलते ही परिवार वालों ने शव को शिनाख्त में मनोज साह की पत्नी शोभा देवी के रुप में हुई।शव को पोस्टमार्टम हेतु सदिया ले जाया गया वहां से काको पथार अपने आवास स्थल पर लाने के बाद दुमदुमा कोईलीया अपनी स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक मनोज साह एवं लीलावती देवी का पता लगाने के लिए खोजी टीम तलाश कर रही हैं।इस घटना को लेकर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा एवं कानू कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साह सचिव मदन गुप्ता ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को इश्वर धैर्य शक्ति प्रदान करें।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 29, 2023
- 11:21 am
- No Comments
परशुराम कुंड में लापता हुए तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति का शव बरामद।
Share this post: