49 Views
श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा शिलचर शहर में पहली बार सामूहिक 108 परिवार द्वारा महा रुद्र अभिषेक का आयोजन किया, यह आयोजन कटहल रोड स्थित तापङिया फुड प्रोडक्ट पे हुआ था पूजन स्थल को बहुत ही परिश्रम एवं लग्न से परिसर को दुल्हन की तरह सजाया। कोलकाता से आये 10 कलाकारों ने उज्जैन महाकाल शिवलिंग का अदभुत श्रंगार किया। मुसलाधार बरसात के कारण यजमान देर से पहुंचे लेकिन कोलकाता से पधारे पंडित मनोज शास्त्री तथा उनकी टीम ने आध्यात्मिक एवं धार्मिक विधि विधान से सभी जोङों को रूद्र महा अभिषेक करवाया। मुख्य यजमान सीमरन अश्वनी अग्रवाल सहित सभी जोङों को पूजन करवाया गया।कटहल रोड मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हो गया। एकादशी व्रत होने के कारण सभी यजमानों के फलाहार की विशेष व्यवस्था की गई।
श्री श्याम सेवा परिवार के पंच सेवक सुनील तोसावर ओम प्रकाश तापङिया राजेश प्रजापत राकेश अगरवाला तथा राजवीर शेखावत ने सुबह से देर रात तक प्रशंसनीय सेवा प्रदान की। श्याम को कोलकाता से आये सुप्रसिद्ध गायक कुमार विक्की ने शिलचर शहर को नमन करते हुए विभिन्न देवी देवताओं के भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। झुल्नोत्सव में अखंड जोत सवामणी प्रसाद तथा अन्य आयोजन बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया। श्री कृष्ण का अलौकिक श्रंगार करके झुलनोत्सव मनाया गया। छह उपस्थित भक्तों को लाटरी के द्वारा चांदी के उपहार भेंट किए गए। भंडारा में भारी बरसात के बावजूद बङी संख्या में महाप्रसाद परोसा गया इतने बड़े आयोजन को इंद्रदेव के प्रकोप के कारण मुसलाधार बरसात में भी आयोजकों यजमानों एवं भक्त परिवारों ने शत प्रतिशत सफलता प्रदान की उसका सारा श्रेय भगवान् भोलेनाथ कृष्ण भगवान् एवं श्याम बाबा को दिया गया। एक एक सदस्य को तिलक लगाकर मोली बांधकर उतरीय से सम्मानित किया गया।