231 Views
*अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित जैन संस्कार विधि से कैसे मनाये “रक्षाबंधन” की कार्यशाला का आयोजन अध्यक्ष अशोक मरोटी (अभातेयूप सदस्य) की अध्यक्षता में तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा स्थानीय जैन भवन में किया गया। तेयुप मंत्री श्री हेमंत छाजेड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी का स्वागत किया।*
*जैन संस्कार विधि की शुरुआत पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से करते हुए संस्कारक श्री राजेन्द्र कुमार सामसुखा व तोलाराम गुलगुलिया ने जैन संस्कार विधि का विश्लेषण करते हुए विभिन्न मंगल मंत्रोचार के उच्चारण के साथ उपस्थित सभी सदस्यों को रक्षाबंधन जैन संस्कार विधि से कैसे मनायें इसका सरल डेमो द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया।*
*रक्षाबंधन कार्यशाला को प्रायोगिक (डेमो) का रूप देते हुए “33 भाई-बहन”-“भुवा-भतीजो”के जोड़ों को सुंदर-सुव्यवस्थित बिठाया गया। सभी बहनों-भुवाओ ने अपने भाइयों-भतीजों की कलाई पर राखी बांध कर आरती द्वारा विधि को सम्पन करवाया। मंगल पाठ के पश्चात सभी बहनों-भुवाओ द्वारा भाइयों-भतीजों का मुंह मीठा करवाया गया। कार्यशाला की विशेषता यह रही की बच्चों से लेकर बड़ो तक भाई-बहन,भुवा-भतीजे ने इसमें अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। लगभग 113 सदस्यों की उपस्थिति में अद्भुत कार्यशाला का आयोजन प्रथम बार हुवा। सभा अध्यक्ष श्री रतन जी मरोठी ने इस अद्भुत सुंदर आयोजन के लिए तेयूप, जैन संस्कारकों एवम उपस्थित सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। मीडिया को जानकारी मंत्री हेमंत छाजेड़ द्वारा दी गई.