फॉलो करें

मणिपुर : अवैध घुसपैठियों की बायोमेट्रिक रिकॉर्डिंग की गई

113 Views

इंफाल, 28 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सख्त निर्देश के बाद मणिपुर के तेंग्नौपाल और चंदेल जिलों में भारत-म्यांमार सीमा पर अवैध प्रवासियों की पहचान और बायोमेट्रिक रिकॉर्डिंग शुरू की गई है।
मणिपुर सरकार ने शनिवार से म्यांमार के अवैध प्रवासियों के बायोमेट्रिक्स एकत्र करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर सरकार को प्रशिक्षित करने और मदद करने के लिए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक टीम को नियुक्त किया है। इसी सिलसिले में सोमवार को चंदेल जिले में 229 अवैध म्यांमार घुसपैठियों के भी बायोमैट्रिक संग्रह किया गया। इससे पहले शनिवार को 5वीं असम राइफल्स के साथ स्थानीय पुलिस ने मोरे जिले के हौलेंगफांग और चेलेंग गांवों में बायोमेट्रिक रिकॉर्ड दर्ज किये।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में बड़ी संख्या में म्यांमार के नागरिक का अवैध रूप से घुस चुके हैं। बीते सौ दिनों से मणिपुर में जारी हिंसा के बीच म्यांमार के अवैध घुसपैठिए परेशानी का कारण बन गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय इसको लेकर काफी गंभीर है। इस सिलसिले में राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल